युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में एनएसएस सशक्त माध्यम : डॉ. मंजू सिंह
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य अतिथि विशेष कार्याधिकारी व राज्य संपर्क अधिकारी एनएसएस डॉ. मंजू सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनमें नेतृत्व व सेवा भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम है। मुख्य अतिथि डॉ. मंजू सिंह व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय निदेशालय एनएसएस के युवा अधिकारी राजेश तिवारी रहे। समन्वयक एनएसएस डॉ. दुष्यंत चौहान ने स्वागत उद्बोधन किया। डॉ. मंजू सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, नए नियमों और पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान पौधरोपण भी किया गया। विश्वविद्यालय के निदेशक (शोध) प्रो. बीरपाल सिंह की मौजूदगी में डॉ. रानू अग्रवाल, डॉ. सीपी सिंह ने अपने अनुभव साझा किए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:50 IST
युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में एनएसएस सशक्त माध्यम : डॉ. मंजू सिंह #NSSIsAPowerfulMediumToConnectTheYouthWithTheMainstreamOfSociety:Dr.ManjuSingh #SubahSamachar