Siddharthnagar News: एनएसएस के स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश

बांसी। कस्बा स्थित रतन सेन डिग्री काॅलेज में चल रहे एनएसएस के शिविर में सोमवार को स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम स्थल की सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उच्च शिक्षा में शिक्षा का स्तर, विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में ज्योति कसौधन प्रथम, मुर्शिदा परवीन दूसरे और विनीत कुमार तीसरे स्थान पर रहे। डाॅ. सुनीता त्रिपाठी ने उच्च शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए इसके महत्व के बारे में बताया। संस्कृत विभाग की डाॅ. किरन देवी ने कहा कि भारतीय संविधान देश के मौलिक कानून के रूप में हमारे मूल्यों, सिद्धांतों और शासन के ढांचे का प्रतीक है। यह भारत की सर्वोच्च विधि के रूप में भूमिका निभाता है और राज्यों के कामकाज का भी मार्गदर्शन करता है। भारतीय संविधान के द्वारा नागरिकों के अधिकारों और जिम्मेदारियों को भी सुनिश्चित किया जाता है। इस दौरान डाॅ. विनोद कुमार, निर्जला, साक्षी, कामना, ज्योति, श्रेया, अमरेश आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 03, 2025, 22:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: एनएसएस के स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश #NSSVolunteersGaveTheMessageOfCleanliness #SubahSamachar