Una News: एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली
संवाद न्यूज एजेंसीअंब (ऊना)। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अंब की एनएसएस इकाई ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित की। उपप्राचार्य प्रो. रेखा शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि इसका उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। रैली में करीब 75 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और बाजार क्षेत्र में स्वच्छता और विकसित भारत जैसे नारों के साथ लोगों को संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया कि वे गंदगी नहीं फैलाएंगे, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और अपने आसपास सफाई बनाए रखेंगे। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुरेता के निर्देशन में आयोजित इस रैली में डॉ. कौशल कुमार पांडेय, डॉ. कुमारी सुजाता, डॉ. राजेश सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 18:28 IST
Una News: एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली #NSSVolunteersOrganisedACleanlinessAwarenessRally. #SubahSamachar