Una News: एनएसएस स्वयंसेवियों ने चकाचक किया मरवाड़ी स्कूल
राष्ट्र रक्षा की भावना को जीवन में उतारने का संदेश दियासंवाद न्यूज एजेंसीदौलतपुर चौक (ऊना)। मरवाड़ी स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वीरवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवियों ने श्रमदान करते हुए विद्यालय परिसर की क्यारियों और वनस्पति उद्यान से अवांछित घास एवं झाड़ियां हटाईं। इसके साथ ही स्कूल मैदान की साफ-सफाई कर वातावरण को स्वच्छ बनाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवियों ने पौधरोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सलिल कुमार सोनी एवं संजीवना शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रमदान से विद्यालय परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया। इस अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य गुलशन पठानिया ने स्वयंसेवियों का आह्वान करते हुए कहा कि श्रमदान के साथ-साथ समाज में व्याप्त बुराइयों के खात्मे के लिए लोगों को जागरूक करना भी आवश्यक है। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्यों अनुशासन, कर्तव्य पालन, सेवा निष्ठा और राष्ट्र रक्षा की भावना को जीवन में उतारने का संदेश दिया। कार्यक्रम में संजीव कुमार, अर्चना वर्मा, प्रोमिला ठाकुर, अनुज शर्मा, नीलम जसवाल, सूर्य किरण सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 11, 2025, 18:01 IST
Una News: एनएसएस स्वयंसेवियों ने चकाचक किया मरवाड़ी स्कूल #NSSVolunteersSprucedUpTheMarwariSchool #SubahSamachar