Delhi NCR News: एनएसयूआई पर प्रचार के लिए प्रिंटेड पर्चे बांटने का आरोप

नई दिल्ली। एबीवीपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई पर प्रचार के लिए प्रतिबंधित प्रिंटेड सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है। एबीवीपी से डूसू चुनाव में उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोविंद तंवर ने कहा कि एनएसयूआई के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने प्रिंटेड पर्चे बांटे और छात्रसंघ चुनाव के लिए बने नियमों का मखौल उड़ाया। प्रशासन ने जब इस पर उनसे जवाब मांगा तो वह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। गोविंद तंवर ने कहा कि एनएसयूआई उपाध्यक्ष उम्मीदवार के खिलाफ नियम विरुद्ध प्रिंटेड पर्चे बांटने का विरोध छात्रों के बीच करूंगा। प्रशासन के समक्ष साक्ष्य रखूंगा और न्यायालय जाऊंगा। झूठ और नफरत की राजनीति को छात्रों पर थोपने की कोशिश करने वाली एनएसयूआई संभावित हार के डर से बुरी तरह बौखला गई है। झूठे आरोप लगा अपना दामन साफ करना चाहती है। जो भी नियम विरुद्ध काम करेगा उसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: एनएसयूआई पर प्रचार के लिए प्रिंटेड पर्चे बांटने का आरोप #NSUIAccusedOfDistributingPrintedPamphletsForCampaigning #SubahSamachar