Noida News: संगठन सृजन अभियान पर गहन मंथन

नोएडा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान की रविवार को वेस्ट जोन की समीक्षा बैठक गाजियाबाद में हुई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस यूपी के सहप्रभारी प्रदीप नरवाल, समस्त जिलों के अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष सहित कॉर्डिनेटर शामिल हुए। सभी को संगठन सृजन अभियान की ओर तेजी से गति देने के लिए निर्देशित किया। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए संकल्प लिया। बैठक में गौतमबुद्धनगर नगर के शहर अध्यक्ष मुकेश यादव, बागपत शहर कोर्डिनेटर सतेंद्र शर्मा,हापुड कॉर्डिनेटर पुरुषोतम नागर, बड़ौत शहर अध्यक्ष रामहरि पंवार आदि उपस्थित रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: संगठन सृजन अभियान पर गहन मंथन #NtensiveBrainstormingOnOrganizationCreationCampaign #SubahSamachar