Covid-19: देश में घटी कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में केवल 128 नए मामले

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या घटी है। बीते 24 घंटे में केवल 128 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,81,361 हो गई है। मंत्रालय के मुताबिक, सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,728 लोगों की जान गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 37 मामलों की कमी दर्ज की गई है। वहीं, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.07 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Covid-19: देश में घटी कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में केवल 128 नए मामले #IndiaNews #National #CoronaInfected #CoronaNewCases #UnionHealthMinistry #Patients #Treatment #SubahSamachar