Numerology: मूलांक 3 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी किन मूलांकों के साथ बनती है? जानें क्या कहता है अंक शास्त्र
Best Life Partner For Mulank 3:अंक ज्योतिष के अनुसार किसी व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्मतिथि के अंकों के योग से निर्धारित होता है। यदि किसी व्यक्ति का जन्म 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, तो उसका मूलांक 3 होगा। इस मूलांक का स्वामी ग्रह बृहस्पति (गुरु) होता है, जो ज्ञान, शिक्षा, नेतृत्व और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है। मूलांक 3 वाले लोग आत्मनिर्भर, बुद्धिमान, महत्वाकांक्षी और रचनात्मक होते हैं। ये जीवन में बड़े लक्ष्य रखते हैं और अपनी मेहनत से उन्हें प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं। जब रिश्तों की बात आती है तो मूलांक 3 वाले व्यक्ति ऐसे साथी की तलाश करते हैं जो उनकी ऊर्जा, विचारधारा और जीवनशैली को समझ सके। आइए जानते हैं कि अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी किन मूलांकों के साथ बनती है। Numerology:मूलांक 1 वालों की किसके साथ बनेगी सबसे बेहतर जोड़ी जानें आपके लिए कौन है उपयुक्त जीवनसाथी Numerology:किनके साथ बनती है मूलांक 2 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी जानें कौन बन सकता है आपका जीवनसाथी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 13:14 IST
Numerology: मूलांक 3 वालों की सबसे अच्छी जोड़ी किन मूलांकों के साथ बनती है? जानें क्या कहता है अंक शास्त्र #Numerology #National #Mulank3 #Mulank3CompatibleNumbers #Mulank3LifePartner #SubahSamachar