Ank Jyotish 16 January 2023: सोमवार के लिए आपका लकी नंबर और शुभ रंग कौन सा होगा
Ank Jyotish Numerology Predictions | दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यवाणी अंक ज्योतिष की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है। इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है। मेष राशिफल 2023।वृषभ राशिफल 2023।मिथुन राशिफल 2023।कर्क राशिफल 2023 सिंह राशिफल 2023।कन्या राशिफल 2023।तुला राशिफल 2023।वृश्चिक राशिफल 2023 धनु राशिफल 2023।मकर राशिफल 2023।कुंभ राशिफल 2023।मीन राशिफल 2023
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 18:11 IST
Ank Jyotish 16 January 2023: सोमवार के लिए आपका लकी नंबर और शुभ रंग कौन सा होगा #Numerology #National #Predictions #Numerology2023 #NumerologyReading #SubahSamachar