Pauri News: नर्सरी रोड बना अवैध पार्किंग जोन, राहगीरों को हो रही दिक्कत

श्रीनगर। नगर निगम क्षेत्र की नर्सरी रोड पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी रमेशचंद्र थपलियाल, राजेंद्र पंवार, संतोष का कहना है कि नर्सरी रोड अब पार्किंग स्थल जैसा बन गया है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहती हैं, जिससे मार्ग बेहद संकरा हो गया है।इस मार्ग से रोजाना स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं, लेकिन बड़े-छोटे वाहनों की भीड़ के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई वाहन महीनों से यहीं खड़े हैं, जबकि कुछ लोग बाजार जाने या सामान लेने के लिए भी रास्ते में ही वाहन खड़ा कर चले जाते हैं। इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है और आने-जाने वाले लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मुश्किल से रास्ता निकालना पड़ता है। स्थानीय बुजुर्गों ने बताया कि संकरी सड़क और लगातार खड़े वाहनों के कारण उन्हें भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रमेशचंद्र थपलियाल ने कहा कि कई बार वाहनों को पास देने के प्रयास में सड़क किनारे लगी पाइपलाइन भी टूट चुकी है, जिसे बाद में स्थानीय लोगों ने ही मिलकर ठीक कराया था। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले यहां काम करने वाली एक बालिका भी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गई थी।श्रीनगर कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी ने कहा कि पुलिस समय-समय पर अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाती रहती है। नर्सरी रोड की समस्या को देखते हुए जल्द ही इस क्षेत्र में भी विशेष अभियान चलाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pauri News: नर्सरी रोड बना अवैध पार्किंग जोन, राहगीरों को हो रही दिक्कत #NurseryRoadHasBecomeAnIllegalParkingZone #CausingInconvenienceToPedestrians. #SubahSamachar