Solan News: हिंदी कविता वाचन में ओक सदन रहा प्रथम
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में प्रतियोगिताओं का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीसोलन। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में अंतर्सदनीय हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता तीसरी से 12वीं के लिए तीन श्रेणियों में आयोजित की गई। प्रतियोगिता के लिए निर्धारित रसों पर काव्य पाठ अनिवार्य था, जिसमें प्रथम श्रेणी कक्षा (तीसरी-पांचवीं) के लिए हास्य रस, दूसरी श्रेणी (कक्षा छठी-आठवीं) के लिए श्रृंगार रस और तीसरी श्रेणी (कक्षा नौवीं-12वीं) के लिए वीर रस पर आधारित कविता पाठ निर्धारित था। वेणी नेगी और संदीप शर्मा ने निर्णायक मंडल के रूप में प्रतियोगिता का मूल्याकंन किया गया। प्रतियोगिता की प्रथम श्रेणी में ओक सदन के राजवीर सिंह चौहान ने प्रथम, देवदार सदन के जीवेश ने द्वितीय और चिनार सदन की जस्मायरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। द्वितीय श्रेणी में देवदार सदन की शिवांगी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी, वहीं बराबरी के मुकाबले के साथ ओक सदन की जानवी वशिष्ठ, चिनार सदन की आध्या शर्मा और टीक सदन की अश्विका ने सम्मिलित रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की वरिष्ठ श्रेणी में ओक सदन की त्विषा शर्मा प्रथम स्थान पर रहीं जबकि चिनार सदन के आराध्या रतन भारद्वाज द्वितीय स्थान व देवदार सदन की रेवा कश्यप तीसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी तथा प्रशासक विशाल गौरी द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई। मुख्य अध्यापकों डॉ. किरण अत्री और संजय चौहान ने विजेताओं को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 16:35 IST
Solan News: हिंदी कविता वाचन में ओक सदन रहा प्रथम #OakHouseStoodFirstInHindiPoetryRecitation #SubahSamachar