Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ पंचायत समिति और सतनाली खंड की चेयरपर्सन को दिलाई शपथ

महेंद्रगढ़। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में महेंद्रगढ़ और सतनाली पंचायत समिति की नवनियुक्त चेयरपर्सन और उप चेयरपर्सन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई और विधिवत रूप से कार्यभार सौंपा गया। कनीना उपमंडल अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने महेंद्रगढ़ पंचायत समिति की नवनियुक्त चेयरपर्सन विजय लक्ष्मी और उप चेयरपर्सन शिवानी तंवर के साथ सतनाली की नवनियुक्त चेयरपर्सन मोनिका और उप चेयरपर्सन गीता को शपथ दिलवाई। महेंद्रगढ़ व सतनाली की चेयरपर्सन व उप चयरपर्सन ने आश्वस्त करते हुए कहा कि पंचायत के प्रतिनिधियों ने जो उन्हें दायित्व सौंपा है उसका निर्वाह ईमानदारी व लगन से करेंगी और क्षेत्र के विकास को लेकर कभी भी पीछे नहीं हटेंगी। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वे अपने गांवों की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कर उनमें सुविधाओं का जायजा लें तथा जहां भी खामियां मिलती है तो प्रशासन को अवगत कराएं। इसके अलावा सीएचसी व पीएचसी का भी नियमित रूप से निरीक्षण करें। इस मौके पर को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कंवर सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह सहित पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 00:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahendragarh-Narnaul News: महेंद्रगढ़ पंचायत समिति और सतनाली खंड की चेयरपर्सन को दिलाई शपथ #OathAdministeredToChairpersonOfMahendragarhPanchayatSamitiAndSatnaliBlock #SubahSamachar