स्वास्थ्य: खानपान और बिगड़ी लाइफ स्टाइल से युवाओं में बढ़ता मोटापा, जांच में ब्लड शुगर लेवल निकलता है हाई
खानपान और बिगड़ी लाइफ स्टाइल से युवाओं में तेजी से मोटापा बढ़ रहा है। मोटापा भी डायबिटीज बढ़ाने का एक बड़ा कारक है। डायबिटीज के 30 से 50 साल आयु वर्ग के रोगियों में 60 फीसदी मोटापा के शिकार होते हैं। जितने रोगी डायबिटीज के हैं, उनसे अधिक संख्या प्री डायबिटिक की है। पांच साल में एक तिहाई प्री डायबिटिक रोगी पूरी तरह से डायबिटीज की गिरफ्त में आ जाते हैं। डायबिटीज के पंजीकृत रोगियों की संख्या चार लाख है। कानपुर डायबिटीज एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. ब्रजमोहन का कहना है कि नगर के साथ अगर देहात जिले को भी मिला लिया जाए तो संख्या 10 लाख से अधिक हो जाती है। उनका कहना है कि हर साल 10 हजार प्री डायबिटिक रोगी डायबिटीज की गिरफ्त में आ जाते हैं। यह कुल डायबिटीज रोगियों का पांच प्रतिशत है। इसके अलावा तीन प्रतिशत रोगी विभिन्न कारणों से डायबिटिक हो जाते हैं। इनमें मोटापा प्रमुख कारण है। इसके अलावा संक्रमण और अन्य कारण हैं जिनसे अग्नाशय प्रभावित होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 14, 2025, 11:11 IST
स्वास्थ्य: खानपान और बिगड़ी लाइफ स्टाइल से युवाओं में बढ़ता मोटापा, जांच में ब्लड शुगर लेवल निकलता है हाई #CityStates #Kanpur #ObesityIncreasesAmongYouth #FoodHabits #BadLifestyle #BloodSugarLevel #KanpurHealthNews #GsvmMedicalCollegeKanpur #SubahSamachar