Hamirpur (Himachal) News: बेला पंचायत को नगर परिषद में मिलाने पर जताई आपत्ति
लोगों ने प्रधान की अगुवाई में उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन संवाद न्यूज एजेंसी नादौन (हमीरपुर)। नादौन उपमंडल की बेला पंचायत को नगर परिषद के साथ जोड़ने पर लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाई है। स्थानीय लोगों ने पंचायत प्रधान अंजना देवी की अगुवाई में मंगलवार को उपायुक्त हमीरपुर को करीब 600 लोगों के हस्तराक्षित पंचायत प्रस्ताव सौंप कर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मांग की है कि पंचायत को नगर परिषद में शामिल न किया जाए। लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उन्हें आश्वासन दिया था कि पंचायत को नगर परिषद में शामिल नहीं किया जाएगा। पंचायत प्रधान अंजना देवी, विपिन कुमार, पूर्व उप प्रधान पवन शर्मा, चार वार्डों के सदस्य दिलबाग सिंह सम्मू, अनिल कुमार, सिमरो देवी तथा बीना देवी सहित सतवीर सिंह लबलू, मुकेश सहित अन्य लोगों ने कहा कि बेला पंचायत एक ऐतिहासिक पंचायत है तथा इस पंचायत का इतिहास महाराजा संसार चंद के कटोच वंश से जुड़ा हुआ है यदि इस पंचायत को नगर परिषद से जोड़ा गया तो बेला गांव का इतिहास ही मिट जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 19:34 IST
Hamirpur (Himachal) News: बेला पंचायत को नगर परिषद में मिलाने पर जताई आपत्ति #ObjectionRaisedOnMergingBelaPanchayatWithMunicipalCouncil #SubahSamachar