Aligarh Exhibition: अलीगढ़ महोत्सव में बार बालाओं के अश्लील डांस पर लग रहे जमकर ठुमके, उड़ रहे रुपये

अलीगढ़ शहर में चल नुमाइश में सांस्कृतिक नृत्य (वैरायटी शो) के नाम पर बारबालाओं का अश्लील नृत्य चल रहा है और जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है। अश्लील नृत्य की यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही हैं। जिन पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। इस तरह के कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिनमें डांस कर रही बार बालाओं के पास आकर युवा खूब थिरकते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो में बार बालाएं अर्धनग्न कपड़ों में अश्लील नृत्य करती नजर आ रही हैं तो वहां माैजूद नशे में झूमते दर्शक मंच तक पहुंचकर उन पर नोटों की बारिश करते दिखाई दे रहे हैं। देर रात तक यह शो संचालित किए जा रहे हैं। जबकि तय है कि रात 11 बजे के बाद इस तरह के शो आयोजित नहीं होंगे। इस सबके बाद भी नुमाइश प्रशासन पूरी तरह से माैन बना हुआ है। नागरिकों का आरोप है कि यह सब ठेके की शर्त के अलावा कान फोडू व तेज आवाज में बज रहे डीजे व संगीत से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का खुला उल्लंघन हो रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 08:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh Exhibition: अलीगढ़ महोत्सव में बार बालाओं के अश्लील डांस पर लग रहे जमकर ठुमके, उड़ रहे रुपये #CityStates #Aligarh #AligarhExhibition #ObsceneDanceOfBarGirls #VarietyShow #AligarhNumaish2025 #AligarhNews #AligarhMahotsav #SubahSamachar