Rajasthan: टोंक में नए साल की पूर्व संध्या पर अश्लील डांस, नगरपालिका के आयोजन पर उठे सवाल

टोंक में नववर्ष की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस करवाने का मामला सामने आया है। कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका ने करवाया था। जिसमें महिला डांसरों से अश्लील डांस करवाया गया। मालपुरा खेल मैदान पर शनिवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका ने महिला डांसरों से डांस करवाया। इस कार्यक्रम में सैंकड़ो लोग मौजूद रहे। डांस के दौरान लोगों ने जोर-जोर से सिटी बजाए और हल्ला करने लग गए। हल्ला देखकर पुलिस प्रशासन को युवाओं को संभालना पड़ा और मंच से दूर धकेलना शुरू किया। इस दौरान पुलिस के एक आला अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए पालिका प्रशासन को आड़े हाथ लिया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम क्या दिखा रहे हो यहां कितने युवा इकट्ठे हुए और कई छोटे छोटे बच्चे भी मौजूद है। कार्यक्रम के दौरान महिला पालिकाध्यक्ष भी मौजूद रहीं। पुलिस- प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अश्लीलता होना क्या सही है। लोगों ने कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जाहिर की ओर कस्बे में इस कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग चर्चा हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 12:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: टोंक में नए साल की पूर्व संध्या पर अश्लील डांस, नगरपालिका के आयोजन पर उठे सवाल #CityStates #Rajasthan #TonkNews #SubahSamachar