Hathras News: छात्रा का हाथ पकड़ कर अश्लीलता, विरोध करने पर पीटा, पुलिस जांच में जुटी

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी छात्रा ने मोहल्ले के ही मनचले पर हाथ पकड़ने, अश्लीलता करने और विरोध करने पर पीटने का आरोप लगाया है। बीती 22 फरवरी की इस घटना से छात्रा दहशत में है और उसने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। छात्रा का कहना है कि वह शहर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा है। उसकी कालोनी का ही एक युवक घर से बाहर आने-जाने पर उससे छेड़खानी करता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। डर के कारण छात्रा ने इस बारे में अपने परिजनों को भी कुछ नहीं बताया। आरोप है कि 22 फरवरी को शाम करीब 7:45 बजे वह अपने घर के लिए दुकान से सामान लेने निकली थी। घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही पहुंची थी कि आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया और गलत नीयत से छूने लगा। छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इससे छात्रा डर गई। छात्रा ने आपबीती परिजनों को बताई। इस पर परिजन पीड़िता को साथ लेकर कोतवाली में तहरीर देने पहुंचे। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 17:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: छात्रा का हाथ पकड़ कर अश्लीलता, विरोध करने पर पीटा, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Hathras #Obscenity #GirlStudent #HathrasNews #HathrasGatePoliceStation #SubahSamachar