UP: दुल्हन बनने से 23 दिन पहले...सिरफिरे आशिक ने की ऐसी हरकत, टूट गई शादी; थाने पहुंची पीड़िता रो पड़ी

शिकोहाबाद के एक निजी विश्वविद्यालय की एमए की छात्रा की शादी को एक सिरफिरे आशिक ने तय होने से पहले ही तुड़वा दिया। सिरफिरे ने युवक को धमकी दे डाली कि अगर बरात लेकर आया तो गोली मार दूंगा। आरोपी के खिलाफ युवती की तहरीर पर थाना रामगढ़ में केस दर्ज हुआ है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली छात्रा ने आरोप लगाया है कि आरोपी विजय उर्फ कार्तिक निवासी ग्राम कोडर, थाना फरिहा उसे कॉलेज आते-जाते परेशान करता था, जबरदस्ती शादी का प्रस्ताव रखता था, मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था, और उसके साथ अश्लील हरकत भी की थी। विरोध करने पर भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत उसके परिजन से भी की थी। मगर, उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की। युवती ने बताया कि उसकी शादी 15 नवंबर 2025 को खैरगढ़ के युवक से से तय होने की जानकारी मिलते ही आरोपी विजय 23 अक्तूबर को करीब 10 लोगों के साथ युवक (जिससे रिश्ता तय हुआ था) के घर पहुंचा। वहां उसने युवक के घरवालों को गालियां देते हुए धमकी दी कि अगर युवती उसकी नहीं हुई, तो किसी की नहीं होगी, और शादी वाले दिन ही सबको जान से मार दूंगा। थाना रामगढ़ इंस्पेक्टर संजीव दुबे ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी विजय उर्फ कार्तिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 08:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: दुल्हन बनने से 23 दिन पहले...सिरफिरे आशिक ने की ऐसी हरकत, टूट गई शादी; थाने पहुंची पीड़िता रो पड़ी #CityStates #Agra #Firozabad #UttarPradesh #Shikohabad #ObsessedLover #MaStudent #MarriageThreat #RamgarhPolice #Faritha #LoveProposal #DeathThreat #WeddingDisrupted #FirRegistered #SubahSamachar