Bareilly News: प्राचीन शिव मंदिर पर कब्जा, गांव में तनाव

दुनका। थाना शाही क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलेही पहाड़पुर के मजरा रेतीपुरा में प्राचीन शिव मंदिर पर कब्जे की शिकायत पर शुक्रवार को राजस्व की टीम जांच को पहुंची, जिससे यहां अफरा-तफरी रही। इससे पूर्व दर्जनों लोगों ने यह आरोप लगाते हुए डीएम से गुहार लगाई थी। ग्रामीण छेदालाल, भूपराम, वीरपाल, महीपाल, प्रेमपाल,बिद्माराम, राजपाल आदि सहित दो दर्जन लोगों ने डीएम को दिए शिकायतीपत्र में बताया कि उनके गांव में प्राचीन शिव मंदिर है, जिसके परिसर में कुछ लोगों ने कब्जा कर झोंपड़ी आदि डाल रखी है। कोई भी धार्मिक आयोजन होता है तो दबंग लड़ाई-झगड़ा करते हैं। मंदिर परिसर में गंदगी करते हैं, जिससे गांव में तनाव की स्थिति है।इस मामले में डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मीरगंज इशिता किशोर से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को राजस्व टीम के साथ लेखपाल शैलेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे तो दोनों पक्षों के 100 लोगों से अधिक की भीड़ लग गई। आपस में विवाद करने लगे। इस पर थानाध्यक्ष शाही धर्मेंद्र विश्नोई ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी तो दोनों पक्ष पैमाइश को तैयार हो गए।--पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया थानेलेखपालों की टीम ने घंटों पैमाइश करने के बाद मंदिर की जमीन की पैमाइश कर चिह्नित कर दी। लेखपाल शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर आबादी की जगह में है। मंदिर के बराबर में एक ग्रामीण का खेत है। इस कारण उन पर मंदिर परिसर पर अवैध कब्जे का आरोप लगा है। अब रास्ते को लेकर विवाद है। वहीं, थानाध्यक्ष शाही धर्मेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने शनिवार को दोनों पक्षों को थाने बुलाया है। सारा विवाद सुलझा दिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 03:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: प्राचीन शिव मंदिर पर कब्जा, गांव में तनाव #OccupationOfAncientShivaTemple #TensionInTheVillage #SubahSamachar