UP: जमीन पर कब्जे और फिर खरीद-फरोख्त...भूमाफियाओं में आपस में बिगड़ी बात, शिकायतें हुईं तो खुल गया खेल
रजिस्ट्री रिकाॅर्ड रूम से लेकर जमीन पर कब्जे और फिर खरीद-फरोख्त खेल में भूमाफिया प्रवृत्ति के लोग शामिल हैं। फतेहाबाद रोड पर बेशकीमती जमीनों की जालसाजी में शामिल लोगों को राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है। इनमें आपस में बात बिगड़ गई। जमीनों को हड़पने के लिए एक दूसरे की शिकायतें होने पर जालसाजी का खुलासा हुआ। इस गैंग में चार लोग प्रमुख बताए जा रहे हैं। इनकी फतेहाबाद रोड व ताजनगरी में करीब 100 करोड़ की जमीन पर नीयत बिगड़ी। गैंग में एक सत्ताधारी दल के युवा नेता का नाम भी आ रहा है। यह पुलिस पर प्रभाव का इस्तेमाल करता। जेल गए लोग भी इसी गैंग में शामिल बताए जा रहे हैं। इस मामले में एक शिकायतकर्ता की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। उसने अन्य सदस्यों को हटाने के लिए उनके खिलाफ शिकायतें कीं। एफआईआर कराई। जिसके बाद जमीनों पर कब्जे हो गए। गहराई से एसआईटी ने तफ्तीश की, तो कई हैरान करने वाले राज खुल सकते हैं। इस गैंग में प्रशांत शर्मा व अजय सिसौदिया पूर्व में दर्ज मुकदमों में जेल में निरुद्ध हैं। पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करे तो संगठित अपराध करने वाले गैंग का खुलासा हो सकता है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:23 IST
UP: जमीन पर कब्जे और फिर खरीद-फरोख्त...भूमाफियाओं में आपस में बिगड़ी बात, शिकायतें हुईं तो खुल गया खेल #CityStates #Agra #UttarPradesh #PreciousLand #OccupationOfLand #FraudInLandPurchase #Officer #BodlaLandScandal #Remand #UpCrimeNews #BigScamInUp #LandScam #बेशकीमतीजमीन #SubahSamachar