Nainital News: पशु अस्पताल की जमीन पर कब्जा, एसडीएम से लगाई गुहार

हल्द्वानी। गौजाजाली क्षेत्र के पशु सेवा केंद्र की भूमि पर कब्जे का मामला सामने आया है। पीड़ित सरकारी विभाग है और गुहार भी सरकारी विभाग के अफसरों से लगाई जा रही है। मामला पशु सेवा केंद्र से जुड़ा है। वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरके पाठक ने एसडीएम को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि हरिपुर तुलाराम में पशुपालन विभाग की जमीन है। इस पर अवैध निर्माण हो रहा है। पशुपालन के रिकाॅर्ड में जमीन एक हेक्टेयर से ज्यादा है। राजस्व में भी भूमि पशु सेवा केंद्र के नाम दर्ज है। जब विभाग ने चहारदीवारी कराई तो दो लोगों ने रोका और अपना निर्माण शुरू कर दिया है। यहां तक सेवा केंद्र प्रभारी के साथ ही पशुधन प्रसार अधिकारी को भी परेशान किया जा रहा है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nainital News: पशु अस्पताल की जमीन पर कब्जा, एसडीएम से लगाई गुहार #OccupationOfTheLandOfAnimalHospital #AppealMadeToSDM #SubahSamachar