Odisha: दुष्कर्म का आरोपी बीजेडी पार्षद अमरेश जेना और उसके पांच सहयोगी गिरफ्तार, पार्टी ने किया निलंबित

भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के पार्षद और बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता अमरेश जेना को रविवार को बलात्कार के एक मामले में बालासोर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। वह पिछले कई दिनों से फरार था और पुलिस को चकमा देकर छिपे हुआ था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद बीजेडी ने उसे पार्टी से निलंबित कर दिया। यह मामला राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर गंभीर बहस का विषय बन गया है। लक्ष्मीसागर थाने में दर्ज शिकायत में एक 19 वर्षीय युवती ने अमरेश जेना पर बलात्कार, गर्भपात, धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि जब वह 17 साल की थी, तब जेना ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। फरवरी 2024 में, जब वह दो महीने की गर्भवती थी, तो उसे जबरन गर्भपात की दवा खिलाई गई। इसके साथ ही, उसे धमकाया गया कि वह इस मामले में किसी को कुछ न बताए। फरारी के दौरान जंगल में छिपने की थी तैयारी पुलिस को जेना उसके घर और संभावित ठिकानों पर नहीं मिला, जिसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई। आखिरकार जेना को बालासोर जिले के नीलगिरी क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार किया गया। वह एक ऐसे स्थान पर छिपा था, जो जंगल से सटा हुआ था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जेना का इरादा था कि अगर पुलिस रेड करे तो वह जंगल में भाग जाएगा, लेकिन गुप्त ऑपरेशन के चलते वह ऐसा नहीं कर पाया। पार्टी ने तत्काल निलंबित किया बीजेडी ने जेना की गिरफ्तारी के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। भुवनेश्वर बीजेडी अध्यक्ष अशोक पांडा ने कहा कि पार्टी सबसे पहले है। बीजेडी महिलाओं के हक में खड़ी रहती है और इस गिरफ्तारी से पार्टी की छवि को कोई नुकसान नहीं होगा। जेना आरोपी है और उसे कानून की प्रक्रिया का सामना करना होगा। ये भी पढ़ें-थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा को 13 दिन बाद फिर जेल, अब झालावाड़ हादसे में फंसे; जानें मामला जेना के पांच सहयोगी भी गिरफ्तार पुलिस ने शनिवार रात जेना को शरण देने और उसकी फरारी में मदद करने के आरोप में उसके पांच सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया। ये लोग खोरधा और जगतसिंहपुर जिलों के रहने वाले हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है क्योंकि उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई। ये भी पढ़ें-कर्नाटक में किसानों को नकली बीज-खाद मिलने के दावों पर बवाल, भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना राज्य में लगातार बढ़ते यौन अपराध के मामले जेना की गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब राज्य में यौन अपराधों को लेकर माहौल गरम है। इसी सप्ताह NSUI के प्रदेश अध्यक्ष उदित प्रधान को भी एक इंजीनियरिंग छात्रा से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर पार्टी से निलंबित किया गया था। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि राजनीतिक दलों में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर क्या ठोस नीति है और क्या ऐसे मामलों में तुरंत कठोर कार्रवाई हो रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 27, 2025, 12:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Odisha: दुष्कर्म का आरोपी बीजेडी पार्षद अमरेश जेना और उसके पांच सहयोगी गिरफ्तार, पार्टी ने किया निलंबित #IndiaNews #National #AmareshJenaArrest #OdishaPoliticsScandal #PocsoActArrest #BjdSuspensionNews #RapeCasePoliticalLeader #BalasorePoliceAction #SubahSamachar