Odisha: क्योंझर में मेडिकल जांच के लिए गैंगरेप पीड़िता को करना पड़ा इंतजार, 12 घंटे पुलिस वैन में बैठी रही

ओडिशा के क्योंझर जिले में गैंगरेप पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसे मेडिकल जांच के लिए 12 घंटे तक पुलिस वैन में इंतजार करना पड़ा। घटना जिले के आनंदपुर तहसील में गुरुवार को सोसो थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद हुई। 37 वर्षीय महिला को गुरुवार सुबह एक पुलिस वैन में आनंदपुर अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने महिला की मेडिकल जांच करने से इनकार कर दिया क्योंकि दुष्कर्म की घटना सलनिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी। सीएचसी में मेडिकल जांच के लिए कोई महिला डॉक्टर नहीं थी इसके बाद महिला के साथ गए पुलिस कर्मी उसे सलनिया सीएचसी ले गए। सलनिया सीएचसी में मेडिकल जांच के लिए कोई महिला डॉक्टर नहीं होने पर उसे पुलिस वैन में बिठा दिया गया। पुलिस महिला को फिर आनंदपुर अस्पताल लेकर आई जहां गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे चिकित्सकों ने उसकी प्रारंभिक जांच की। पीड़िता ने कहा, 'मुझसे कहा गया कि रात में पूरी मेडिकल जांच नहीं हो सकती। इसलिए मुझे शुक्रवार को आने को कहा गया।' पुलिस के मुताबिक, महिला की शुक्रवार को पूरी मेडिकल जांच कराई गई। रिश्तेदार के घर से लौटते वक्तगैंगरेप गैंगरेप की घटना 18 जनवरी (बुधवार) को उस समय हुई जब पीड़िता अपने रिश्तेदार के घर से अपने चचेरे भाई के साथ लौट रही थी। आरोप है कि तीन युवकों ने महिला के चचेरे भाई से मारपीट कर उसे जबरन उठा लिया। महिला ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि बदमाशों ने गोहिराबाई इलाके में बारी-बारी से उसके साथ रेप किया। मामले की जांच जारी पीड़िता ने सोसो पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार रात तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 14:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Odisha: क्योंझर में मेडिकल जांच के लिए गैंगरेप पीड़िता को करना पड़ा इंतजार, 12 घंटे पुलिस वैन में बैठी रही #IndiaNews #National #KeonjharDistrict #GangRapeVictim #SubahSamachar