World Habitat Award: ओडिशा ने जग मिशन के लिए जीता यूएन हैबिटेट अवॉर्ड, बनेगा देश का पहला झुग्गी मुक्त राज्य

ओडिशा ने जग मिशन के लिए यूएन-हैबिटेट वर्ल्ड हैबिटेट अवॉर्ड्स 2023 जीता है। जग मिशन राज्य सरकार की 5टी पहल (ट्रांसपेरेंसी, टेक्नोलॉजी, टीमवर्क, टाइम और ट्रांसफोर्मेशन) की एक पहल है। यह दुनिया का सबसे बड़ा भूमि टाइटलिंग और स्लम उन्नयन कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य झुग्गी वासियों के जीवन को सशक्त बनाना है। राज्य सरकार ने ओडिशा को भारत का पहला झुग्गी मुक्त राज्य बनाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। राज्य की सभी 2,919 झुग्गियों को अपग्रेड करने के लिए जग मिशन कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कर रहे हैं। इससे पहले के पिछले पांच वर्षों में 1 लाख 75 हजार परिवारों को भूमि अवधि सुरक्षा प्रदान की गई। 2,725 मलिन बस्तियो में सौ फीसदी घरों में पाइप से पानी के कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। 707 झुग्गियों को पूरी तरह से रहने योग्य आवास में बदल दिया गया है। 666 झुग्गियों में सौ फीसदी घरों में व्यक्तिगत शौचालय हैं और 8 शहर झुग्गी मुक्त हो गए हैं। इससे पहले 2019 में ओडिशा के जग मिशन को झुग्गी वासियों को भूमि अवधि सुरक्षा प्रदान करने में सफलता के लिए वर्ल्ड हैबिटेट अवॉर्ड्स मिले थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 21:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Habitat Award: ओडिशा ने जग मिशन के लिए जीता यूएन हैबिटेट अवॉर्ड, बनेगा देश का पहला झुग्गी मुक्त राज्य #IndiaNews #National #JagaMission #NaveenPatnaik #WorldHabitatAwards2023 #UnHabitatAward #SubahSamachar