Odisha: ओडिशा में फिर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, ढेंकनाल एसपी कार्यालय परिसर की घटना
ओडिशा में ढेंकनाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में एक महिला ने अपनी शिकायत न सुनने का आरोप लगाते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। अपने पति के चचेरे भाई पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उसने ओडिशा के ढेंकनाल जिले के टाउन पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कथित तौर पर उसे अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए सदर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराने को कहा। पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर रोका और बचाया उन्होंने बताया कि जब वह ढेंकनाल सदर पुलिस स्टेशन पहुंची, तो वहां के अधिकारियों ने कथित तौर पर महिला को अधिकार क्षेत्र का हवाला देते हुए टाउन पुलिस स्टेशन जाने को कहा। इससे निराश होकर उसने शनिवार को एसपी कार्यालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया। शुक्र है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया, उसे रोका और बचा लिया। पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस बरामद पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के पास से पेट्रोल से भरी एक बोतल और एक माचिस बरामद की गई है। बाद में उन्होंने ढेंकनाल के पुलिस अधीक्षक अभिनव सोनकर से इस मामले पर चर्चा की और उन्हें अपनी शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन मिला। दो उप-निरीक्षक कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित ढेंकनाल के पुलिस अधीक्षक सोनकर ने संवाददाताओं से कहा, 'मैंने महिला से इस मामले पर चर्चा की है और उसकी शिकायत पर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।' उन्होंने बताया कि महिला ने अपने एक रिश्तेदार पर आरोप लगाए हैं और मामले की जांच की जा रही है। दोनों थानों के दो उप-निरीक्षकों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, जो डायरी प्रभारी अधिकारी (डीसीओ) के रूप में कार्यरत थे। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि निलंबित पुलिस अधिकारियों में टाउन थाने के उत्कल बिजय मोहंती और सदर थाने की रोजलिन मिंज शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 12:29 IST
Odisha: ओडिशा में फिर महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, ढेंकनाल एसपी कार्यालय परिसर की घटना #IndiaNews #National #SubahSamachar