ODNI: अमेरिका-भारत संबंधों को मोदी-ट्रंप की दोस्ती से बल मिला, तुलसी गबार्ड की यात्रा के बाद ओडीएनआई का बयान

अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड की भारत यात्रा पर ओडीएनआई (ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस) ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया, "भारत में, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं। यह यात्रा दशकों से चले आ रहे अमेरिका-भारत संबंधों को उजागर करती है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व और दोस्ती से बल मिला है।" ये भी पढ़ें:US: भारतीय शोधकर्ता के निर्वासन पर जज ने लगाई रोक, हमास का समर्थन करने का है आरोप ओडीएनआई के प्रवक्ता ने बताया कि भारत में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक गबार्ड की बैठकों में खुफिया जानकारी साझा करने, रक्षा, आतंकवाद-निरोध और अंतरराष्ट्रीय खतरों पर ध्यान केंद्रित किया गया। इसके अलावा, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक गबार्ड रायसीना डायलॉग में शामिल हुईं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, सुरक्षित और समृद्ध समाज के लक्ष्यों की ओर बढ़ने के सामूहिक प्रयास पर मुख्य वक्तव्य दिया। ये भी पढ़ें:सीट का समीकरण: लालू यादव परिवार का गढ़ है राघोपुर, पिछले नौ में से सात चुनाव उनके कुनबे के ही नाम रहा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 21, 2025, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ODNI: अमेरिका-भारत संबंधों को मोदी-ट्रंप की दोस्ती से बल मिला, तुलसी गबार्ड की यात्रा के बाद ओडीएनआई का बयान #World #IndiaNews #National #Odni #UsIndiaRelations #SubahSamachar