Agra News: आगरा विंटर कार्निवल में टिकट खरीद पर ऑफर, मौका दो दिन
आगरा। तारघर मैदान पर चल रहे आगरा विंटर कार्निवल में आयोजकों ने आगरा वासियों के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है। विशेष रूप से 16 और 17 जनवरी के लिए एक धमाकेदार सुपर सेवर ऑफर की घोषणा की गई है। अमर उजाला इस कार्यक्रम का मीडिया सहयोगी है।सर्दियों की इन सुहानी शाम को और भी यादगार बनाने के लिए अब आपको एंट्री के लिए ज्यादा रकम नहीं खर्च करनी होगी। ऑफर के तहत एक टिकट खरीदने पर दूसरा टिकट फ्री है यानी खर्च आधा और मजा दोगुना।कार्निवल के मुख्य आकर्षणअगर आप वीकेंड से पहले अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो यहां आपके लिए बहुत कुछ है। बच्चों के लिए सुरक्षित और मजेदार छोटे झूले, युवाओं के लिए एड्रेनालाइन, पंप करने वाली एडवेंचर और एंटरटेनमेंट राइड्स। शॉपिंग लवर्स के लिए देश भर के चुनिंदा हस्तशिल्प और शानदार स्टॉल्स।लजीज व्यंजनों का आनंद भीआयोजक यशवंत मुल्तानी ने बताया कि वह चाहते हैं कि आगरा का हर परिवार इस उत्सव का हिस्सा बने। इसीलिए एक टिकट में डबल मजा का ऑफर दिया है। यह ऑफर केवल दो दिनों के लिए है। झूलों का भी उठा रहे लुत्फमैदान पर लगे विभिन्न स्टॉल्स पर आगरा के चटपटे व्यंजनों के साथ-साथ हस्तशिल्प के सामान की जमकर खरीदारी हो रही है। शाम ढलते ही रंग-बिरंगी लाइटों से नहाया तारघर मैदान किसी उत्सव जैसा नजर आता है। बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित झूलों और खरीदारी का आनंद लेने पहुंच रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 02:59 IST
Agra News: आगरा विंटर कार्निवल में टिकट खरीद पर ऑफर, मौका दो दिन #OfferOnTicketPurchaseAtAgraWinterCarnival #OpportunityForTwoDays #SubahSamachar
