Panipat News: एग्रो मॉल में कार्यालय, सेक्टर-11-12 में सीवर कार्य में आएगी तेजी

माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। नगर निगम एग्रो मॉल में कार्यालय बनाने के साथ हाली पार्क को विकसित करने के साथ सेक्टर-11-12 में सीवर लाइन बिछाने के कार्य में तेजी लेकर आएगा। इसके साथ कृष्णपुरा में नई लाइब्रेरी बनाएगा और शहर बाकी हिस्सों में चल रहे विकास कार्यों को तय समय में पूरा कराएगा। ये करीब 50 करोड़ के काम हैं।मेयर कोमल सैनी ने मंगलवार को देवीलाल कांप्लेक्स स्थित कार्यालय में शहरी विधानसभा से संबंधित विकास कार्यों के लिए तकनीकी विभाग की बैठक ली। उन्होंने विकास कार्यों की फीडबैक ली और कार्यों में गति लाने के साथ गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय पार्षदों के साथ साथ आमजन की भागीदारी भी सुनिश्चित कर जल्द पूरा करे। मेयर कोमल सैनी ने कहा कि पानीपत ऐतिहासिक नगर होने के साथ साथ औद्योगिक और व्यवसायिक नगर भी है। शहर में विकास की कोई उपयुक्त योजना नहीं बनाई जा सकी थी। अब योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य किए जा रहे हैं। इन कामों पर की गई चर्चा कृष्णपुरा में करीब 10 करोड़ की लागत से लाइब्रेरी बनाई जानी है। अधिकारियों ने बताया कि इसका टेंडर लगा दिया गया है। ठेकेदार जल्द ही काम शुरू कर देगा। किला लाइब्रेरी को अपग्रेड किया जाना है। इसके मूर्त रूप मिलने के बाद विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता दोगुना कर दी जाएगी। एग्रो मॉल में नगर निगम कार्यालय शिफ्ट किया जाना है। लिफ्ट व अन्य कार्य कराना बाकी है। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इसका टेंडर लगाया गया है। सेक्टर 11-12 के बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाई जानी है। स्थानीय लोगों को बारिश के पानी के चलते परेशानी उठानी पड़ रही हैं। हाली पार्क को विकसित किया जाएगा। यह नगर निगम की साख का भी सवाल बना हुआ है। जीटी रोड मलिक पेट्रोल पंप से अग्रसेन चौक तक स्मार्ट रोड बनाई जाएगी। इसके साथ इंडोर स्टेडियम, ऑडिटोरियम, फ्लाईओवर, मॉडल रोड, हाईटेक लाइब्रेरी,अत्याधुनिक फायर स्टेशन व ट्रांसपोर्ट नगर कीर परियोजनाओं पर चर्चा की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 03:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: एग्रो मॉल में कार्यालय, सेक्टर-11-12 में सीवर कार्य में आएगी तेजी #OfficeInAgroMall #SewerWorkInSector-11-12WillBeExpedited #SubahSamachar