Bareilly News: 'किसान कल्याण' के लिए मिले थे 21 लाख रुपये, अफसर और कर्मचारी कर गए हजम

बरेली में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रत्येक ब्लॉक में एक दिवसीय किसान कल्याण मेला लगाने के लिए आए 21.56 लाख रुपये को कृषि विभाग के दो अफसरों और 49 कर्मियों ने हड़प लिया। शिकायत पर दो कमेटियों से जांच कराई गई। जांच के बाद सीडीओ ने तत्कालीन जिला कृषि अधिकारी के निलंबन व सात कर्मियों से रिकवरी की संस्तुति की, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी। कृषि विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और किसानों को वैज्ञानिक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए सभी ब्लॉकों में एक दिवसीय मेला लगाया जाना था, लेकिन केवल औपचारिकता निभाई गई। कई ब्लॉकों में मेला ही नहीं लगा। सत्र 2021-22 का समापन होते ही मेले के मद की धनराशि का बंदरबांट शुरू हो गया। 31 मार्च 2022 को तत्कालीन जिला कृषि अधिकारी व प्रभारी उप निदेशक कृषि धीरेंद्र कुमार चौधरी ने किसान मेले के मद से 14,500 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। ये भी पढ़ें-Crude Oil Reserves:यूपी के इस जिले में कच्चे तेल के स्रोत की संभावना, सर्वे शुरू; 500 फीट से अधिक बोरिंग हुई तत्कालीन कृषि रक्षा अधिकारी अर्चना प्रकाश वर्मा के खाते में 12,500 रुपये भेजा। फरीदपुर में तैनात लिपिक के खाते में 11,700, गोदाम प्रभारी यज्ञदेव शर्मा के खाते में 79,985, बीटीएम विक्रम सिंह के खाते में 79,890, वीरेंद्र के खाते में 79,890, संंविदा कर्मी जगन लाल के खाते में 1,43,000, एडीओ बहेड़ी के खाते में 6,484 रुपये भेजा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: 'किसान कल्याण' के लिए मिले थे 21 लाख रुपये, अफसर और कर्मचारी कर गए हजम #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Scam #KisanKalyanMela #Officers #SubahSamachar