Bareilly News: थाना दिवस से अधिकारियों ने बनाई दूरी, सुनवाई प्रभावित
फरीदपुर/ फतेहगंज पूर्वी। फरीदपुर कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में राजस्व विभाग के कर्मचारियों को छोड़कर अन्य किसी विभाग से अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचे। इससे उपस्थित न रहने से कई फरियादी मायूस होकर लौट गए। इसमें चार शिकायतकर्ता पहुंचे, जिसमें दो की शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।कोतवाली प्रभारी राधेश्याम ने ही क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। अधिकारियों के न आने के चलते कई फरियादी मायूस होकर लौट गए। फतेहगंज पूर्वी में आयोजित थाना समाधान दिवस में पिछले कई बार से अधिकारियों के नहीं पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। शनिवार को छह शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें तीन समस्याओं का निस्तारण थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कराया। इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे। मीरगंज-शाही में तीन शिकायतें आईं, हल किसी का नहीं : मीरगंज। सीओ अजय कुमार और तहसीलदार मीरगंज आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मीरगंज तहसील परिसर में थाना समाधान दिवस संपन्न हुआ, जिसमें कुल तीन शिकायतें पंजीकृत हुईं, लेकिन किसी भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। थानाध्यक्ष मीरगंज प्रयागराज सिंह ने बताया कि सभी शिकायतें राजस्व से संबंधित थीं। थाना शाही में नायब तहसीलदार अरविंद कुमार एवं थानाध्यक्ष शाही धर्मेंद्र कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें कुल तीन शिकायतें दर्ज हुईं, जिसमें सुनवाई नहीं हुई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 02:50 IST
Bareilly News: थाना दिवस से अधिकारियों ने बनाई दूरी, सुनवाई प्रभावित #OfficersDistanceThemselvesFromThanaDiwas #HearingAffected #SubahSamachar