Nainital News: पुलिसिंग में सुधार कैसे हो, बताएंगे अधिकारी
हल्द्वानी। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस की कार्यप्रणाली और बेहतर तथा आधुनिक बनाने लिए मिशन नव शिखर अभियान शुरू किया है। इसके तहत एसएसपी, सीओ अलग-अलग विषयों पर अध्ययन, विश्लेषण व प्रभावी कार्ययोजना तैयार करेंगे। प्रेस को जारी बयान में आईजी ने बताया कि अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के काम की समीक्षा अगस्त महीने के अंत तक की जाएगी। अक्टूबर अंत तक विस्तृत कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण परिक्षेत्र के सभी अधिकारियों के समक्ष पेश किया जाएगा। अंतिम रूप से तैयार कार्ययोजनाओं को एकीकृत प्रस्ताव के रूप में पुलिस महानिदेशक को भेजा जाएगा। इन विषयों पर होगा अध्ययन व देने होंगे सुझाव कैंची धाम में यातायात प्रबंधन को वैज्ञानिक और तकनीक आधारित कैसे बनाया जा सकता है। सड़क हादसे रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। गंभीर अपराध के अनावरण में फॉरेंसिक की भूमिका बढ़ाने के लिए संसाधन और प्रशिक्षण पर जोर। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए डिजिटल धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी व साइबर अपराध पर विशेष निगरानी आदि।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:42 IST
Nainital News: पुलिसिंग में सुधार कैसे हो, बताएंगे अधिकारी #OfficersWillTellHowToImprovePolicing #SubahSamachar