विद्युत लाइन को शिफ्ट कराने के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी

- महापौर ने सड़क निर्माण में बाधा बन रही लाइन को हटाने के लिए कहा संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। मेघदूत पुलिया के पास 11 और 33 केवी के विद्युत पोल सड़क के बीच में होने के कारण बाधा बन रहे हैं। महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बृहस्पतिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर लाइन को हटाए जाने की बात कही। मेघदूत पुलिया से मोहनपुरी नाले के दाएं हाथ पर पहले से ही सड़क का निर्माण हुआ है। नाले के बाईं ओर एक और सड़क का निर्माण कराया गया है। यहां सड़क का निर्माण पहले ही कर दिया गया और पोल को नहीं हटवाया गया। अब यहां सड़क के बीच में ही 11 केवी और 33 केवी के पोल आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को महापौर हरिकांत अहलूवालिया मौके पर पहुंचे और उन्होंने पोल हटवाने के लिए बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्य अभियंता मुनीश चोपड़ा, अधिशासी अभियंता महेश कुमार, मोहम्मद अरशद, प्रशांत सोनी आदि मौके पर पहुंचे। मुख्य अभियंता ने सभी अधिकारियों को संबंधित लाइन का सर्वे कराकर विद्युत लाइन को शिफ्ट करने के निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विद्युत लाइन को शिफ्ट कराने के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी #OfficialsCameOnTheRoadToShiftThePowerLine #SubahSamachar