Meerut News: दिवाली पर बिजली व्यवस्था देखने सड़क पर उतरे अधिकारी

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। दिवाली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए ऊर्जा विभाग की ओर से भी पूरी तैयारी की गई है। ऊर्जा विभाग की ओर से सभी बिजलीघरों पर अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात किया गया। सभी मुख्य बाजारों में भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। बिजली व्यवस्था देखने के लिए मुख्य अभियंता जोन-2, अधिशासी अभियंता महेश कुमार, अधिशासी अभियंता विपिन कुमार ने बिजलीघरों का निरीक्षण किया और आपूर्ति की स्थिति देखी।प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ईशा दुहन की ओर से दिवाली पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए रविवार रात को मुख्य अभियंता ने रामलीग्राउंड, नौचंदी, मेडिकल समेत अन्य बिजलीघरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल रूम पहुंचकर भी शिकायतें देखीं और उनका निस्तारण करने को कहा। उन्होंने सभी अवर अभियंताओं को ट्रिपिंग व अन्य बिजली समस्याओं पर नजर रखने के निर्देश दिए। टीमें बनाकर बेगमपुल, सेंट्रल मार्केट, फूलबाग, शारदा रोड सहित अन्य मुख्य बाजारों में कर्मचारियों को तैनात कराया गया। इससे बिजली संबंधी कोई समस्या न हो। उपभोक्ताओं से अपील की गई कि कोई भी समस्या आए तो 1912 नंबर पर शिकायत दर्ज करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दिवाली पर बिजली व्यवस्था देखने सड़क पर उतरे अधिकारी #OfficialsCameOutOnTheStreetsToCheckTheElectricityArrangementsOnDiwali #SubahSamachar