Pilibhit News: अधिकारी नहीं कर पाए निर्णय, चौथे दिन भी पिंजरे में कैद रहा बाघ
माला रेंज के जंगल से बेहोश कर पकड़ा गया था खूंखार बाघ, बहरा होने की आशंकासंवाद न्यूज एजेंसीपीलीभीत। माला रेंज के जंगल से बेहोश कर पकड़ा गया नर बाघ चौथे दिन भी पिंजरे की कैद में रहा। अफसरों का कहना है कि उसको छोड़ने को लेकर निर्णय नहीं हो सका है। वहीं परीक्षण में बाघ के बहरा होने की आशंका जताई जा रही है। पशु चिकित्सक उसकी निगरानी में जुटे हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगल में सोमवार सुबह वन विभाग की टीम ने बाघ को बेहोश कर पकड़ा था। इस बाघ ने कलीनगर तहसील क्षेत्र के छह गांवों की सीमा में कई ग्रामीणों को हमला कर घायल किया था। बांसखेड़ा निवासी केदारीलाल की मौत के बाद विभाग ने बाघ को पकड़ने की अनुमति ली थी। करीब 13 दिन के प्रयास के बाद विभागीय टीम ने सोमवार को बाघ को पकड़ने में सफलता पाई थी। इसके बाद से रेस्क्यू वाहन में रखे पिंजरे में बाघ को रखकर निगरानी की जा रही थी। बाघ के खूंखार होने के चलते उसको पीटीआर से बाहर भेजने की उम्मीद जताई जा रही है। बृहस्पतिवार सुबह बाघ को बाहर भेजने की चर्चा भी रही, लेकिन अफसरों ने इससे इंकार कर दिया। वहीं परीक्षण के बाद बाघ के बहरा होने की बात कही जा रही है। जानकारी पर विभागीय पशु चिकित्सक इस विषय पर भी जांच पड़ताल में जुट गए हैं। फिलहाल मुख्यालय पर पत्राचार के बावजूद चौथे दिन भी बाघ को छोड़ने के लिए निर्णय न होने से वह पिंजरे की कैद में ही रहा। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि बाघ को छोड़ने के लिए निर्णय नहीं हो सका है। मुख्यालय पर बाघ की निगरानी में टीमें जुटी हुई हैं। उसके बहरे होने को लेकर भी जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2024, 18:10 IST
Pilibhit News: अधिकारी नहीं कर पाए निर्णय, चौथे दिन भी पिंजरे में कैद रहा बाघ #OfficialsCouldNotTakeADecision #TheTigerRemainedCagedEvenOnTheFourthDay #SubahSamachar