Rishikesh: जंगल में कुत्ता बांधने पर भड़के अधिकारी, कहा- बेजुबान को गुलदार का निवाला बनाने के लिए छोड़ना गलत
लच्छीवाला वन रेंज के गश्त दल को एक कुत्ता झडौंद गांव के समीप जंगल में चेन से बंधा मिला। जिसके बाद विभाग के सदस्य सकते में आ गए। यह वहीं क्षेत्र है जहां हाथियों और गुलदार की आवाजाही को लेकर स्थानीय ग्रामीण वन विभाग के साथ गश्त कर रहे हैं। जंगल में कुत्ते को चेन से बांधकर छोड़ने की हरकत से विभाग के अधिकारी नाराज हैं। कुत्ता खाने के लिए गुलदार आ सकता है। बता दें कि गत दिनों एक गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसको लेकर ग्रामीण खासे चिंतित हो रहे है। ये भी पढ़ेंShardiya Navratri:चूहे-छिपकली से नवजातों को बचाने पूरी रात जागती हैं माताएंराजधानी दून के अस्पतालों का हाल लच्छीवाला के वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने कहा कि बेजुबान पशुओं को जंगल में बांधकर गुलदार का निवाला बनाने के लिए छोड़ना बेहद घातक है। विभाग ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगा। कोई ऐसी गतिविधियां करते हुए पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि चेन से बंधा कुत्ता आजाद कर दिया गया है। साथ ही क्षेत्र में गश्त को बढ़ाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 03:53 IST
Rishikesh: जंगल में कुत्ता बांधने पर भड़के अधिकारी, कहा- बेजुबान को गुलदार का निवाला बनाने के लिए छोड़ना गलत #CityStates #Rishikesh #Leopard #Forest #SubahSamachar