Meerut News: अधिकारियों ने कार्तिक मेले की तैयारियों का लिया जायजा
मखदूमपुर गंगा घाट पर एसपी देहात और एसडीएम पहुंचे, मेला ठेकेदारों को दिशा निर्देश दिएसंवाद न्यूज एजेंसीहस्तिनापुर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले मेले की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मेला स्थल पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखने के लिए शुक्रवार को एसपी देहात अभिजीत सिंह, एसडीएम संतोष कुमार मेला स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मेला ठेकेदारों को उद्घाटन से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत की ओर से मखदूमपुर गंगा घाट पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले का शुभारंभ एक नवंबर को होगा। उद्घाटन से पूर्व सभी तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए जिला पंचायत के इंजीनियर मेला स्थल पर ही डटे हुए हैं। जनपद का एकमात्र मेला होने के चलते काफी की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पर पहुंचते हैं। कई दिन पूर्व ही अपने डेरा जमा लेते हैं जिसमें परंपराओं के अनुसार गंगा पूजन कर पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दीपदान करते हैं। एसपी देहात अभिजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह व सीओ पंकज लवानिया ने गंगा किनारे मेला स्थल पर पहुंचे। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी वीएस कुशवाहा ने उन्हें बताया कि 73 लाख रुपये की लागत से मेला आयोजित किया जा रहा है। एसपी देहात ने पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने, मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश दिए। एसपी देहात ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मेला स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। जिसमें पुलिस, पीएसी, फ्लड पीएसी, घुड़सवार आदि भी तैनात रहेंगे। एसडीएम मवाना ने सभी श्रद्धालुओं से अपेक्षा की है कि वह मेले में शांति व सौहार्द के साथ पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 20:56 IST
Meerut News: अधिकारियों ने कार्तिक मेले की तैयारियों का लिया जायजा #OfficialsInspectedThePreparationsForTheKartikFair. #SubahSamachar
