Dehradun News: निर्माण की सुस्त गति पर अधिकारियों को फटकारा
लोक निर्माण विभाग की ओर से टर्नर रोड चौड़ीकरण कार्य का बुधवार को धर्मपुर विधायक विनोद चमोली और मेयर सुनील उनियाल गामा ने निरीक्षण किया। सुस्त गति से चल रहे कार्य और लापरवाही पर उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कहा कि रोड चौड़ीकरण और नाली निर्माण का कार्य तेजी और गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए।लंबे समय से टर्नर रोड पर नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। इससे लोगों को और व्यापारियों को परेशानी हो रही है। रोड और नाली के बीच बने गड़्ढों के कारण लोग वाहन नहीं ले जा पा रहे हैं। कई जगह नाली के स्लैब ऊंचे कर दिए गए हैं। मौके पर ही विधायक विनोद चमोली ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि रोड और नाली के बीच में बने हुए खड्ढों को भरकर समतल किया जाए।कहा कि पूरा विभाग ठेकेदार के भरोसे चल रहा है। अगर जेई और एई मौके पर आए होते तो यह समस्या ही नहीं होती। विनोद चमोली ने कहा जल्द से जल्द समस्या मुक्त निर्माण किया जाय। इस अवसर पर बीजेपी नेता महेश पांडे, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिल भाटिया, संजय गुप्ता, वरुण वालिया, कृष्णा राठौर, अनिल कुमार, अरुण थपलियाल, जगदीश, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, अवर अभियंता दिवाकर धस्माना, एई जगमोहन रावत, ठेकेदार लोकेश अग्रवाल, सुभाष गोयल मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:41 IST
Dehradun News: निर्माण की सुस्त गति पर अधिकारियों को फटकारा #OfficialsReprimanded #SubahSamachar