पंचायत चुनाव से पहले विकास कार्य शुरू करवाएं अधिकारी : चंद्र कुमार
कृषि मंत्री ने जवाली में ग्रामीण विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कीसंवाद न्यूज एजेंसीजवाली (कांगड़ा)। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने वीरवार को जवाली में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक का उद्देश्य पंचायतवार चल रहे विकास कार्यों की स्थिति का मूल्यांकन करना और कार्यों को गति प्रदान करना था। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया कि प्रत्येक पंचायत में चल रहे विकास कार्यों को पंचायतीराज चुनाव घोषित होने से पहले शुरू किया जाए, जिससे जनता को समय पर इनका लाभ मिल सके।बैठक में कृषि मंत्री ने विभिन्न पंचायतों में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्लानिंग हेड, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता एवं गति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास योजनाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें और जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम नरेंद्र जरियाल, बीडीओ नगरोटा सूरियां मनोज कुमार, बीडीओ फतेहपुर सुभाष अत्री सहित अन्य मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 17:48 IST
पंचायत चुनाव से पहले विकास कार्य शुरू करवाएं अधिकारी : चंद्र कुमार #OfficialsShouldStartDevelopmentWorkBeforeThePanchayatElections:ChandraKumar #SubahSamachar
