Mandi News: चांबी में देव मूल माहूंनाग का अधिकारियों ने किया स्वागत
सुंदरनगर/ डैहर (मंडी)। राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। सुंदरनगर में दो अप्रैल से छह अप्रैल तक चलने वाले इस पांच दिवसीय मेले के लिए शहर पूरी तरह सज गया है। देवी-देवताओं का आगमन शुरू होते ही माहौल ढोल-नगाड़ों और करनाल की धुनों से गूंज उठा, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास की अनुभूति हो रही है। परंपरा के अनुसार देव मूल माहूंनाग के चांबी पहुंचने पर मंगलवार को राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम अमर नेगी ने तहसीलदार अंकित शर्मा संग विधिवत पूजन कर देवता का स्वागत किया। इस दौरान बड़ा देव कमरुनाग, देव बड़ायोगी, देव महासू, देव बाला कामेश्वर, देव माहूंनाग स्यांजी, देवी भगवती कामाक्षा, देव पुंडरिक, सत् बाड़ा देव नालनी और देव मढोह समेत अन्य देवी-देवताओं का भव्य स्वागत किया गया।बुधवार को शुकदेव वाटिका से शोभायात्रा के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ होगा। देवी-देवताओं के कारदारों की सुविधा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन और सुकेत सर्व देवता कमेटी ने सुरक्षा, भोजन और बैठने की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की है। सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक सोनी ने बताया कि देव परंपरा के अनुसार देवी-देवताओं का स्वागत सुंदरनगर की सीमा चांबी में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष रोशन लाल, देवकी नंदन, जयराम, युधिष्ठिर समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 17:21 IST
Mandi News: चांबी में देव मूल माहूंनाग का अधिकारियों ने किया स्वागत #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar