OFFS Bihar 11th Admission: बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए एक और मौका, अब आठ मई तक कर सकेंगे अप्लाई
OFFS Bihar 11th Admission: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन हेतु OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आवेदन करने का अंतिम अवसर प्रदान किया है। यह आवेदन प्रक्रिया अब 8 मई 2025 तक खुली रहेगी। इससे पहले आवेदन तीन मई तक ही मान्य थे। आवेदन प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू हुई थी। छात्र केवल बिहार बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से ही आवेदन कर सकते है। आवेदन शुल्क में हुई बढ़ोतरी सीबीएसई और आईसीएसई के दसवीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र फार्म भरेंगे। ऑनलाइन आवेदन पूरी होने के बाद ही मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रथम चयन सूची जारी की जाएगी। इस साल इंटर में एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क बढ़ा दिया गया है। पहले यह 300 रुपये था, जिसे अब 350 रुपये कर दिया गया है। बिना शुल्क जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। छात्र आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए छात्रों को 10वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 17:55 IST
OFFS Bihar 11th Admission: बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में दाखिले के लिए एक और मौका, अब आठ मई तक कर सकेंगे अप्लाई #CityStates #Education #National #Bihar #BiharOfss11thAdmission2025 #BiharBoard #SubahSamachar