Ballia: सारनाथ एक्सप्रेस के इंजन के पेंटो में फंसा ओएचई का तार, जहां की तहां खड़ी हुईं ट्रेनें
छपरा-दुर्ग रेलमार्ग पर बलिया जिले में रेवती रेलवे स्टेशन के पास सारनाथ एक्सप्रेस के इंजन में लगे पेंटो में ओएचई का तार फंस गया। इससे ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी। अप लाइन बाधित होने से तीन ट्रेनों को जहां का तहां खड़ा कर दिया गया। छपरा से टावर वैगन मरम्मत करने वाली ट्रेन 11 बजे रेवती पहुंची। समाचार लिखे जाने तक मरम्मत कार्य जारी है। करीब तीन घंटे से सारनाथ एक्सप्रेस रेवती स्टेशन पर खड़ी है। वहीं अप सद्भावना एक्सप्रेस करीब दो घंटे तक बकुलहा व सुरेमनपुर स्टेशन पर खड़ी रही। डाउन सियालदह एक्सप्रेस सहतवार में ढाई घंटे तक खड़ी रही। स्टेशन अधीक्षक एलपी वर्मा ने बताया कि फिलहाल मरम्मत का कार्य चल रहा है। खामी दूर होते ही ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2023, 12:52 IST
Ballia: सारनाथ एक्सप्रेस के इंजन के पेंटो में फंसा ओएचई का तार, जहां की तहां खड़ी हुईं ट्रेनें #CityStates #Ballia #UttarPradesh #SarnathExpress #SarnathExpressNews #BalliaNews #SubahSamachar