Oily Hair Remedy: सर्दी के मौसम में चिपचिपा रहे हैं बाल तो एक बार आजमाकर देख लें ये नुस्खे

Oily Hair Remedy:सर्दियों में आमतौर पर त्वचा और बाल रूखे होने लगते हैं, लेकिन कई लोगों के लिए इस मौसम में भी बालों का चिपचिपा रहना एक बड़ी समस्या बन जाता है। ठंडी हवा, धूल-मिट्टी, कैप या स्कार्फ का इस्तेमाल, सिर में पसीना जमना और गलत हेयरकेयर रूटीनये सारी वजहें बालों में अतिरिक्त ऑयल जमा कर देती हैं। इसका नतीजा ये होता है कि कुछ ही दिनों में बाल भारी और बेजान दिखने लगते हैं। तो अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान घरेलू नुस्खे और सही देखभाल अपनाकर आप इस चिपचिपाहट को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं और बालों को फिर से मुलायम और वॉल्यूमिनस बना सकते हैं। इन उपायों को अपनाने से न सिर्फ ऑयल कंट्रोल होगा बल्कि आपके बालों की हेल्थ भी बेहतर बनी रहेगी। तो बस आइए बिना देर किए जानते हैं कुछ असरदार टिप्स, जिन्हें आप सर्दियों में अपनी हेयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 05:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Oily Hair Remedy: सर्दी के मौसम में चिपचिपा रहे हैं बाल तो एक बार आजमाकर देख लें ये नुस्खे #BeautyTips #National #OilyHairRemedy #SubahSamachar