Taj Mahotsav 2025: जयपुर घराने का दमकता कथक, आगरा में नहीं मिले कद्रदान...शानदार मंच और खाली कुर्सियां
नृत्य ईश्वर की साधना है। इस साधना के लिए ओजस्वनी ने पांच साल तपस्या की। कथक को आत्मसात किया। इस कला का मंगलवार को यह सिला मिला कि वह कद्रदानों के लिए तरस गई। एक हजार सीटों वाले सूरसदन में हौसला आफजाई के लिए एक कद्रदान तक नहीं था। खाली सभागार में ओजस्वनी ने भारी मन से कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 08:12 IST
Taj Mahotsav 2025: जयपुर घराने का दमकता कथक, आगरा में नहीं मिले कद्रदान...शानदार मंच और खाली कुर्सियां #CityStates #Agra #UttarPradesh #Ojaswani #JaipurGharana #KathakDance #TajMahotsav2025 #SubahSamachar