Sonebhadra News: ट्रक से कुचल कर अधेड़ की मौत
सुकृत चौकी क्षेत्र के तकिया गांव में मंगलवार की रात ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है। मंगलवार की देर रात तकिया गांव में नहर किनारे स्थित कोल बस्ती निवासी रामदुलार (40) की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे सुकृत पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। चौकी इंचार्ज के मुताबिक मृतक केे पिता राजमनी की तहरीर देकर अवगत कराया है कि मंगलवार को उनके घर कथा का कार्यक्रम था। रात दस बजे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी लोग घर चले गए। इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति ट्रक लेकर पहुंचा और उनके घर के पास खड़ा करने के लिए आगे-पीछे करने लगा। आगे पीछे करने के दौरान बेटे रामदुलार पर अगला चक्का चढ़ाते हुए वाहन को लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक सनीदेवल उर्फ लालू के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार के लोगों को सुपुर्द कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:44 IST
Sonebhadra News: ट्रक से कुचल कर अधेड़ की मौत #Crime #Death #RoadAccident #OldManCrushedToDeathByTruck #SubahSamachar