Mainpuri: मिनी ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध की मौत...गुस्साए लोगों ने लगाया जाम; एक घंटे तक फंसे रहे वाहन
मैनपुरी में स्कूटी से बाजार जा रहे करहल के गांव अगरापुर निवासी वृद्ध बरनाहल क्षेत्र में मंगलवार दोपहर मिनी ट्रक की चपेट में आ गए। मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम कर दिया। काफी देर तक प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । थाना करहल क्षेत्र के गांव अगरापुर निवासी सुखवीर सिंह (60) दो साल पहले सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए थे। इसके बाद से ही वह गांव में परिवार के साथ रह रहे थे। मंगलवार दोपहर को वह स्कूटी से नवाटेढा बाजार जा रहे थे। जैसे ही करहल नवाटेढा मार्ग पर पहुंचे, तभी नवाटेढा की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटता देख चालक मिनी ट्रक लेकर भाग गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी आ गए। ग्रामीणों ने घटनास्थल स्थल पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने के बाद करहल और बरनाहल थाने का फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस के काफी देर समझाने के बाद करीब एक घंटे बाद जाम खुल सका। इसके बाद पुलिस ने वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस टक्कर मारने वाले मिनी ट्रक व चालक की तलाश कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:41 IST
Mainpuri: मिनी ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध की मौत...गुस्साए लोगों ने लगाया जाम; एक घंटे तक फंसे रहे वाहन #CityStates #Mainpuri #UpPolice #SubahSamachar