मौत की कीमत 9 लाख रुपये: लड़की दौड़ा रही थी कार...व्यक्ति को मारी टक्कर, पुलिस ने नौ लाख में करवाया समौता
चंडीगढ़ के साथ लगते न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में एयरफोर्स स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को उड़ाया। कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज करने की बजाय 9 लाख रुपये में समझौता करवा दिया। कार में दो लड़के और दो लड़कियां थी। कार में बीयर की बोतले और अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिला है। तेज रफ्तार कार से बुजुर्ग के एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने कार में बैठे लड़के और लड़कियों को घेर लिया। कार सवार लड़के और लड़कियों को थाने ले जाया गया जहां समझौते के बाद घर भेज दिया। कार लड़की चला रही थी। सूत्रों के अनुसार कार चलने वाली लड़की एक बड़े कारोबारी की बेटी है जिनका दक्षिणी अफ्रीका में बड़ा काम है। दूसरी लड़की न्यायिक सेवा से जुड़े एक बड़े व्यक्ति की बेटी है। कार सवार दो लड़कों में चंडीगढ़ सेक्टर 33 निवासी गुरनूर रंधावा और पराक्रम शामिल है। यह सभी चंडीगढ़ के एक प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज के स्टूडेंट है। कार में यह मस्ती के लिए निकले थे। गाड़ी में शराब की बोतल और अन्य आपत्तिजनक सामान भी मिला है। गाड़ी में ड्रग्स की बात भी की जा रही है लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है । समझौता हो गया कार एक्सीडेंट में मरे 65 साल के जोग सिंह की तीन बेटियां और एक बेटा है। परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। इसके बावजूद पुलिस ने नौ लाख रुपए में समझौता करवा दिया। यहां तक कि कार सवार लड़कों और लड़कियों का मेडिकल तक नहीं करवाया जबकि गाड़ी में बीयर ओर शराब की बोतलें मिली हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:33 IST
मौत की कीमत 9 लाख रुपये: लड़की दौड़ा रही थी कार...व्यक्ति को मारी टक्कर, पुलिस ने नौ लाख में करवाया समौता #Crime #Chandigarh #Mohali #Chandigarh-punjab #Accident #NewChandigarh #SubahSamachar