Chitrakoot News: मानसिक तनाव से वृद्ध ने लगाया फंदा, मौत
चित्रकूट। भरतकूप थाना क्षेत्र के सभापुर गांव में घरेलू तनाव को लेकर एक वृद्ध ने झोपड़ी में सोमवार को फंदा लगा लिया। सुबह परिजन वहां पहुंचे तो घटना की जानकार हुई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। परिजन मानसिक तनाव में होने की बात कह रहे हैं। सभापुर निवासी पप्पू ने बताया कि उसके पिता भगवानदीन (56) गांव से करीब पांच सौ मीटर दूर नलकूप के पास बनी झोपड़ी में रहते थे। रविवार की रात को वहीं पर सो रहे थे। सुबह करीब छह बजे वह पिता के पास गया तो पिता के गले में फंदा पड़ा था। रस्सी टूटने से वह जमीन पर गिरे पड़े थे। उनकी मौत हो चुकी थी। वह दो भाई व दो बहन हैं। उसने बताया कि उसकी एक विवाहित बहन तीन दिन पहले कहीं चली गई है। इससे पिता मानसिक तनाव में थे। उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि परिजनों ने मानसिक तनाव की बात बताई है। छानबीन की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 21:05 IST
Chitrakoot News: मानसिक तनाव से वृद्ध ने लगाया फंदा, मौत #OldManHangedHimselfDueToMentalStress #Died #SubahSamachar