Old pension: पुरानी पेंशन पर हाईकोर्ट के फैसले का कितना असर, किन-किन राज्यों में लागू हुई ये योजना?
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों यानी CAPF में पुरानी पेंशन व्यवस्था (Old pension Scheme) लागू करने का आदेश दिया है। श्रीनिवास शर्मा बनाम भारत सरकार केस में अदालत ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को 'भारत संघ के सशस्त्र बल' माना है। कोर्ट ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में एनपीएस को स्ट्राइक डाउन करने की बात कही है। इन बलों में चाहे कोई आज भर्ती हुआ हो, पहले कभी भर्ती हुआ हो या आने वाले समय में भर्ती होगा, सभी जवान और अधिकारी, पुरानी पेंशन के दायरे में आएंगे। कोर्ट के इस फैसले के बाद सवाल है कि फैसले का कितना असर होगा अब तक किन-किन राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू हो चुकी है क्या और भी राज्यों में इसे फिर से लागू किया जाएगा आइए समझते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 17:47 IST
Old pension: पुरानी पेंशन पर हाईकोर्ट के फैसले का कितना असर, किन-किन राज्यों में लागू हुई ये योजना? #IndiaNews #National #OldPensionScheme #HighCourtOnOldPension #OldPensionInCentralGovernment #OldPensionStates #IndianArmy #Capf #HomeMinistry #DelhiHighCourt #पुरानीपेंशन #पुरानीपेंशनयोजना #SubahSamachar