Amritsar: रिश्तेदारों के साथ चल रहा था जमीन विवाद, आहत हुई 71 साल की वृद्धा ने आग लगाकर की आत्महत्या
रिश्तेदारों के साथ जमीन के विवाद के तहत अमृतसर में 71 साल की बुजुर्ग महिला ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गिलवाली गेट के चौक लक्ष्मण सर निवासी तेजिंदर कौर के तौर पर हुई। थाना सी डिवीजन पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान बलबीर सिंह, उसकी पत्नी संपूर्णा, उनका बेटा अर्शदीप सिंह, सुखपाल कौर, अजीत सिंह, जगीर सिंह निवासी गिलवाली गेट के तौर पर हुई है। घर में अकेली रहती थी महिला पुलिस शिकायत में भूपिंदर सिंह ने बताया कि उसकी बहन तेजिंदर कौर घर में अकेली रहती थी। उक्त आरोपियों के साथ बहन का जमीन के लिए कई साल से विवाद चल रहा था। हालांकि आरोपियों की ओर से पहले भी बहन की कुछ जमीन पर कब्जा किया जा चुका है। इस घर में उसकी बहन रहती थी, आरोपी उस पर भी कब्जा करना चाहते थे। इसी के चलते रविवार को दोनों पक्षों में झगड़ा भी हुआ था और आरोपियों ने बहन को जान से मारने की धमकियां दी थी। इसके बाद फिर से मंगलवार को दोनों के बीच विवाद हो गया और इसी बात से उनकी बहन बहुत ज्यादा आहत हो गई। इसके चलते उसने खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा ली। आग लगने की सूचना मिलने पर आस-पड़ोस वाले तुरंत मदद के लिए भागे और आग को बुझाया गया। वहीं पड़ोस के लोगों ने ही बहन को अस्पताल पहुंचाया मगर वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच अधिकारी एएसआई निशान सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार करने के लिए दबिश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 11:14 IST
Amritsar: रिश्तेदारों के साथ चल रहा था जमीन विवाद, आहत हुई 71 साल की वृद्धा ने आग लगाकर की आत्महत्या #Crime #Amritsar #AmritsarSuicide #Land #OldWomanSuicide #SubahSamachar