Abohar: गांव चुहडीवाला धन्ना में घर में सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या, सोने की बालियां ले गए लुटेरे

अबोहर में गुरुवार-शुक्रवार की रात गांव चुहडीवाला धन्ना में लुटेरे बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसके कानों की बालियां व नाक में पहना कोका उतार कर ले गए। पुलिस को इस मामले की सीसीटीवी फुटेज मिली है। 85 वर्षीय कीर्ति देवी के पोते रामचंद्र ने बताया कि रात्रि करीब डेढ़ बजे के आसपास वारदात हुई है। उनकी दादी घर के नीचे वाले पोर्शन में सो रही थी। दो तीन लुटेरे घर में घुसे और उसकी दादी के माथे पर तेजधार हथियार से वार कर कानों में पहनी बालियां व नाक में पहना कोका उतार ली। पास में पड़े कंबल से लुटेरों ने उसकी दादी का मुंह दबाया और उसकी मौत हो गई। इस मामले में थाना खुईखेडा पुलिस जांच कर रही है। पुलिस को इस मामले की सीसीटीवी फुटेज मिली है। मृतका का शव फाजिल्का मोर्चरी में रखा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 12:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Abohar: गांव चुहडीवाला धन्ना में घर में सो रही बुजुर्ग महिला की हत्या, सोने की बालियां ले गए लुटेरे #Crime #Punjab #AboharCrime #AboharPolice #Murder #SubahSamachar